Site icon Navpradesh

निकाय चुनाव प्रत्याशी व छत्तीसगढ़ कांग्रेस के इस जाने-माने नेता की मौत

urban body election, congress candidate, leader, medium gangaram, passes away, navpradesh,

congress logo

सुकमा/नवप्रदेश। गरीय निकाय चुनाव (urban body election) में कांग्रेस के प्रत्याशी (congress candidate) व पार्टी के एक जाने-माने नेता (leader) की मौत हो गई (passes away)।

ये कांग्रेस नेता (congress leader) हैं सुकमा के मीडियम गंगाराम (medium gangaram), जो सुकमा नगर पंचायत के लिए वर्तमान में कांग्रेस प्रत्याशी थे। मीडियम गंगाराम (medium gangaram) की आकस्मिक मौत से सुकमा में शौक की लहर दौड़ गई है। मंत्री कवासी लखमा सहित कई दिग्गज कांग्रेस नेताओंं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। मीडियम गंगाराम जनपद अध्यक्ष भी रह चुके थे।

48 घंटे पहले नामांकन के वक्त था उनके साथ : हरीश लखमा

मंत्री लखमा के पुत्र एवं जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी लखमा ने गरीय निकाय चुनाव (urban body election) मेंकांग्रेस प्रत्याशी (congress candidate) मीडियम गंगाराम की मौत पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी (मीडियम गंगाराम) की असमय मृत्यु की खबर मुझे रविवार सुबह दोरनापाल के मित्रों के माध्यम से मिली। हरीश ने आगे कहा, ’48 घंटे पहले नामांकन के वक्त उनके साथ था। उनके साथ बिताए स्नेहमय समय को स्मृति में बदल जाने को स्वीकार नहीं कर पा रहा हूं।’

ऐसे पड़ा था मीडियम गंगाराम नाम

हरीश ने बताया कि 90 के दशक से उन्हें प्रिंट मीडिया एमजीआर (मीडियम गंगाराम) के नाम से जाना जाने लगा। यह नाम न्हें उस दशक के प्रसिद्ध पत्रकार डॉक्टर सतीश द्वारा दिया गया था। हरीश ने आगे कहा कि कोंटा के जनपद अध्यक्ष रहते वे जनसेवा के प्रतीक थे। हरीश ने श्रधांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दादा का व्यवहार हम कार्यकर्ताओं द्वारा हमेश याद किया जाएगा।

Exit mobile version