राज्य निर्वाचन अायोग की वेबसाइट से निकालें मतदाता पर्ची और करें मतदान
रायपुर/नवप्रदेश। नगरीय निकाय चुनाव (urban body election) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पहचान पत्र न हो तो भी आप निकाय चुनाव में वोट डाल सकते हैं।
मतदाता राज्य निवार्चन आयोग (chhattisgarh election commission) की वेबसाइट (website) www.cgsec.gov.in पर जाकर मतदाता पर्ची (voter slip) खुद ही निकाल सकते हैं और मतदान कर सकते हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग (chhattisgarh election commission) की इस वेबसाइट (website) के दाहिनी ओर लिंक वोटर सर्च दिया गया है।
इसमें मतदाता लिंक का प्रयोग कर 18 पहचान पत्रों में से अपने नाम की मतदाता पर्ची (voter slip) स्वतः निकाल सकते हैं और मतदान के लिए इस मतदाता पर्ची का प्रयोग पहचान पत्र के रूप में कर सकते हैं। निकाय चुनाव (urban body election) को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जनहित में यह बड़ी खबर जारी की गई है।
चुनाव आयोग का ऐलान, छत्तीसगढ़ का उपचुनाव अगले माह
राज्य निवार्चन आयोग ने इस संबंध में जानकारी दी गई। जाे इस प्रकार है….
- पहले छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.cgsec.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट पर दाहिनी ओर वोटर सर्च पर क्लिक करें।
- वोटर सर्च पर क्लिक करने पर न्यू टैब ओपन होगा।
- न्यू टैब में जिले का चयन करना है।
- नगरीय निकाय यथा नगर पालिक निगम/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत का चयन करें।
- अपने वार्ड का चयन करना है। वार्ड चयन के पश्चात सर्च बटन पर क्लिक करना है।
- फिर वार्ड के मतदाताओं की सूची ओपन होगी।
- सूची की सारिणी के दाहिनी ओर ऊपरी हिस्से में फिल्टर सुविधा दी गई है।
- नाम के शुरुआती अक्षरों या इपिक नम्बर को टाइप करे।
- इससे एक जैसे नाम वाले मतदाताओं की सूची दिखाई देगी।
- इस सूची में व्यक्ति को अपने नाम के सामने दाहिनी ओर व्यू बटन पर क्लिक करना है।
- इससे व्यक्ति का नाम, पिता/पति का नाम, वार्ड का क्रमांक, वार्ड का नाम, भाग संख्या, मतदान केन्द्र भवन का नाम, निर्वाचक नामावली में सरल क्रमांक की पर्ची जनरेट होगी।
- पर्ची के ऊपरी हिस्से में प्रिंट बटन क्लिक करने पर मतदाता पर्ची का प्रिंट आउट प्राप्त होगा।
बड़ी खबर: टूट की कगार पर महाराष्ट्र भाजपा, ये बड़ी नेता छोड़ रहीं पार्टी