Site icon Navpradesh

Urban body election: पहचान पत्र न हो तो भी ऐसे कर सकते हैं वोट

Voting ends amid cold wave, now eyes on counting of votes…

Municipal Election

राज्य निर्वाचन अायोग की वेबसाइट से निकालें मतदाता पर्ची और करें मतदान

रायपुर/नवप्रदेश। नगरीय निकाय चुनाव (urban body election) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पहचान पत्र न हो तो भी आप निकाय चुनाव में वोट डाल सकते हैं।

मतदाता राज्य निवार्चन आयोग (chhattisgarh election commission) की वेबसाइट (website) www.cgsec.gov.in पर जाकर मतदाता पर्ची (voter slip) खुद ही निकाल सकते हैं और मतदान कर सकते हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग (chhattisgarh election commission) की इस वेबसाइट (website) के दाहिनी ओर लिंक वोटर सर्च दिया गया है।

इसमें मतदाता लिंक का प्रयोग कर 18 पहचान पत्रों में से अपने नाम की मतदाता पर्ची (voter slip) स्वतः निकाल सकते हैं और मतदान के लिए इस मतदाता पर्ची का प्रयोग पहचान पत्र के रूप में कर सकते हैं। निकाय चुनाव (urban body election) को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जनहित में यह बड़ी खबर जारी की गई है।

urban body election.jpg

चुनाव आयोग का ऐलान, छत्तीसगढ़ का उपचुनाव अगले माह

राज्य निवार्चन आयोग ने इस संबंध में जानकारी दी गई। जाे इस प्रकार है….

बड़ी खबर: टूट की कगार पर महाराष्ट्र भाजपा, ये बड़ी नेता छोड़ रहीं पार्टी

Exit mobile version