Site icon Navpradesh

निकाय चुनाव : 12 हजार से ज्यादा नामांकन दाखिल, सर्वाधिक…

urban body election, candidate, nomination, file, navpradesh,

election file pic

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ में 21 दिसंबर को होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव (urban body election) के लिए 12 हजार से ज्यादा पार्षद प्रत्याशियों (candidate) ने नामांकन (nomination) दाखिल किया (file) है। बता दें कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 दिसंबर थी।

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नगरीय निकाय चुनाव (urban body election) के लिए कुल दाखिल नामांकन का आंकड़ा जारी किया गया है। इसके मुताबिक प्रदेश में कुल 12 हजार 192 पार्षद प्रत्याशियों (candidate) ने पर्चा (nomination) दाखिल (file) किया है। इनमें सबसे ज्यादा 1184 लोग रायपुर जिले से हैं।

जिलावार दाखिल नामांकन का आंकड़ा

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों केे मुताबिक, रायपुर जिले में 1184, बिलासपुर-1035, मुंगेली-260, जांजगीर-1037, कोरबा-698, रायगढ़- 716, सूरजपुर- 267, बलरामपुर- 250, सरगुजा-268, कोरिया-527, जशपुर- 269, बलौदाबाजार-641, गरियाबंद- 263, महासमुंद- 483, धमतरी- 461, बेमेतरा-355, दुर्ग-713, बालोद-512, राजनांदगांव-638, कबीरधाम- 385, कोंडागांव-191, बस्तर-252, नारायणपुर- , कांकेर-283, दंतेवाड़ा- 305, सुकुमा- 92 तथा बीजापुर में 53 प्रत्याशी बनने के इच्छुक लोगों ने नामांकन दाखिल किया है।

24 को आएंगे नतीजे

आज शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की जा रही है। नाम वापसी की अंतिम तारीख 9 दिसंबर है। 21 दिसंबर को नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत मिलाकर कुल 151 नगरीय निकायों के लिए वोट डाले जाएंगे। नतीजे 24 दिसंबर को आएंगे।

Exit mobile version