रायपुर/नवप्रदेश। UPSC Exam Result Declared : संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने पिछले साल हुई परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। यूपीएससी में छत्तीसगढ़ की अनुषा पिल्लै को देशभर में 202वीं रैंक हासिल हुई है। अनुषा छत्तीसगढ़ के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजी) संजय पिल्लै और वर्तमान एसीएस रेणु पिल्लै की बेटी हैं।
यूपीएससी की रिलीज के मुताबिक देश में 1016 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इसमें 180 आईएएस तथा 200 आईपीएस होंगे। आदित्य श्रीवास्तव ने देश में टाप किया है।
वहीं, अमिनेष प्रधान को नंबर-2 रैंक, अनन्या रेड्डी को नंबर-4 औरग पीके सिद्धार्थ को नंबर-4 रैंक दी गई है। गौरतलब है, पिछली परीक्षा में कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमेन सुशील आनंद शुक्ला की बेटी भी यूपीएससी में सलेक्ट हुई थी।
बेटे अक्षय भी यूपीएससी में सलेक्ट हो चुके, अभी ओड़िशा कैडर में
पूर्व डीजी संजय पिल्लै और आईएएस रेणु पिल्लै के बड़े बेटे अक्षय पिल्लै पहले ही यूपीएससी में बतौर आईएस सलेक्ट हो चुके हैं। वे अभी ओड़िशा कैडर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अक्षय ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की, इसके बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी।