Site icon Navpradesh

UP MLC Election : BJP ने किया 9 MLC सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान…देखें

UP MLC Election: BJP announces candidates for 9 MLC seats...view

UP MLC Election

उत्तर प्रदेश UP MLC Election : उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत 7 मंत्रियों को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा बीजेपी ने बनवारी लाल दोहरे और मुकेश शर्मा को एमएलसी का टिकट दिया है।

बीजेपी ने दो नए नामों पर जताया भरोसा

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (UP MLC Election) ने कुल 9 एमएलसी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 7 मंत्रियों को टिकट दिया गया है। इनमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भूपेंद्र सिंह, दयालु मिश्रा, जेपीएस राठौर, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी और दानिश अंसारी का नाम शामिल है। दो नए नामों की बात करें तो, बनवारी लाल दोहरे को पार्टी ने मौका दिया जोकि बीजेपी के एक पुराने नेता हैं। मुकेश शर्मा के नाम के बारे में भी कोई चर्चा नहीं थी, पार्टी ने अचानक उनके नाम का ऐलान कर एक बड़ा संदेश दिया है।

सपा के तीन प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन

इधर, समाजवादी पार्टी ने यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए 3 नामों पर अंतिम मुहर लगा दी है। जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य , सोबरन सिंह यादव और पूर्व विधायक जासमीर अंसारी का नाम शामिल है, ये तीनों प्रत्याशी आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी चार सीटों पर आसानी से जीत दर्ज कर सकती है। ऐसे में सपा चौथे नाम का ऐलान कल यानी 9 जून को करेगी।

विधान परिषद की 13 सीटों पर होंगे नामांकन

दरअसल, छह जुलाई को विधान परिषद की 13 सीटें खाली हो रहीं हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी की 3 सीटें, सपा की 6, बसपा की 3 और कांग्रेस के एक एमएलसी की सीट खाली हो रही है। खाली सीटों के लिए सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदावरों के नाम की घोषणा करना शुरू कर दिया है।

20 जून को होगा विधान परिषद का चुनाव

दरअसल, समाजवादी पार्टी (UP MLC Election) और बीजेपी विधानसभा चुनाव 2022 में हारे दिग्गज नेताओं के लिए विधान परिषद भेजने की तैयारी में है। बीजेपी की ओर से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत सात मंत्रियों का नाम शामिल किया गया है। विधान परिषद चुनाव के लिए नौ जून यानी कल तक नामांकन होंगे। 10 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी, और 13 जून नामांकन वापस करने की आखिरी तारीख निर्धारित की गई है। 20 जून को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा।

Exit mobile version