कन्नौज में भीषण सड़क हादसा, 10 ने कुद कर बचाई जान
कन्नौज/नवप्रदेश। उत्तर प्रदेश (up) के कन्नौज (Kannauj road accident) में रात सवा 11 बजे भीषण सड़क हादसा (Horrific road accident) हो गया जिसमेंं 30 से ज्यादा लोगों की मौत (30 people died) होने की आशंका जताई (Apprehension Expressed) जा रही हैं। बताया जा रहा है कि कन्नौज और छिबरामऊ के पास ट्रक और स्लीपर बस के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई।
जिसके बाद दोनों गाडिय़ों में आग लग गई। आग लगते समय बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे जिनमें से कुछ तो बाहर आ गए लेकिन कुछ फंसे रहे। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि जैसे ही ट्रक और बस में टक्कर हुई वैसे ही दोनों गाडिय़ां आग के गोले में बदल गई और धू-धू- कर जलने लगी। डबल डेकर थी जिसमें कई लोग सोये थे। कुछ लोगों ने कुद कर जान बचाई। कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए।
BREAKING: गाय की नसों से लिवर ट्रांसप्लांट, दुनिया में पहली बार भारत में हुआ
कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल के अनुसार, फिलहाल मौतों के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जनहानि ज्यादा हो सकती है। कन्नौज (Kannauj) के छिबरामऊ में जीटी रोड हाइवे पर ग्राम घिलोई के पास ट्रक और डबल डेकर स्लीपर बस के बीच आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हुई। टक्कर लगते ही दोनों गाडिय़ों में आग लग गई।
घटना के वक्त बस के अंदर 43 सवारियों के मौजूद होने की बात कही जा रही है। इनमें कुछ बाहर निकल आए, जबकि बचे हुए अंदर ही फंसे रह गए। फिलहाल मृतकों का आंकड़ा सामने नहीं आ सका है। डीएम रवींद्र कुमार ने बताया कि बस में करीब 43 यात्री सफर कर रहे थे। इनमें से 21 घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है, राहत कार्य जारी है।