Site icon Navpradesh

UP Accident : आगरा में सड़क हादसे में पत्रकार समेत पांच जिंदा जले

up, Five including journalists, burnt alive in road accident in Agra,

accident

आगरा। accident: उत्तर प्रदेश में आगरा के खंदौली क्षेत्र में मंगलवार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए कंटेनर से हुयी भिड़ंत के बाद कार में आग लग गयी और उसमें सवार पत्रकार और उनके पत्नी समेत पांच लोग की झुलस कर मृत्यु हो गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि तड़के करीब साढ़े चार बजे माइल स्टोन 160 के निकट यह हादसा (accident) उस समय हुआ जब आगरा से दिल्ली की और जा रही कार ओवर टेक करने के प्रयास में दूसरी लाइन में आगे चल रहे डीजल टैंक से टक्करा गई और उसमें में आग लग गई।

भिड़ंत के बाद कार के दरवाजे जाम हो गये और उसमे सवार सभी पांच लोग जिंदा जल गये।
इस भिड़ंत में कंटेनर में भी आग लगी लेकिन उसमें कोई हताहत नहीं हुआ। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर कार में लगी आग को बुझाया मगर तब तक पांचों की जलकर मृत्यु हो चुकी थी।

मृतकों की पहचान लखनऊ में आलमबाग क्षेत्र के गढृी कनोरा निवासी मुरली मनोहर सरोज (35), उनकी पत्नी सीमा (32), चचेरी बहन मंजू,सास सिरताज के तौर पर हुयी। इस हादसे में उन्नाव निवासी कार चालक संदीप की भी मृत्यु हो गयी। श्री सरोज लखनऊ में हिन्दी दैनिक रोज की खबर में कार्यरत थे। वे अपनी पत्नी के इलाज के लिये दिल्ली एम्स जा रहे थे।

Exit mobile version