नई दिल्ली/नवप्रदेश। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव(UP Assembly Election 2022) के लिए प्रचार शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इस चुनाव का भार अपने कंधों पर उठाया है। प्रियंका गांधी ने खुद उत्तर प्रदेश में 50 नेताओं को बुलाकर चुनाव लड़ने की हरी झंडी दे दी है.
UP Assembly Election 2022: इतना ही नहीं कांग्रेस ने अगले अगस्त तक राज्य की 200 से अधिक सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने का लक्ष्य रखा है. इसके तहत प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जोनवार बैठक कर उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के 50 उम्मीदवारों की पुष्टि
UP Assembly Election 2022: सूत्रों के अनुसार जून के पहले हफ्ते में प्रियंका गांधी ने यूपी के करीब 50 नेताओं को बुलाकर 2022 के चुनाव की तैयारी करने को कहा. प्रियंका ने फोन पर साफ कर दिया, ”चुनाव की तैयारी करो, तुम्हारा टिकट पक्का हो गया है.” इसके अलावा, 2017 में जीतने वाले 7 में से 5 विधायकों को भी चुनाव लड़ने के लिए हरी झंडी दी गई। उन्होंने इन सभी नेताओं से अपने-अपने क्षेत्र पर ध्यान देने और ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने को कहा है. उन्होंने नेताओं से सभी के सुख-दुख में शामिल होने और सरकार की खराब नीतियों के बारे में बताने को भी कहा.
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेताओं को फोन करके शामली से पंकज मलिक, पुरकाजी से दीपक कुमार, बेहट से नरेश सैनी, सहारनपुर से मसूद अख्तर, विलासपुर से संजय कपूर, युसूफ अली तुर्क से चुनाव लड़ने को कहा है. चमरौआ, अनुग्रह नारायण इलाहाबाद और पिंद्रा, मडीहन से अजय राय, मडिहान से ललितेश त्रिपाठी, जैदपुर से तनुज, तमकुहीराज से अजय कुमार लल्लू, रामपुर खास से आराधना मिश्रा, जौनपुर से नदीम जावेद, मथुरा से प्रदीप माथुर, कौल से विवेक बंसल, कानपुर कांत से सुहेल अंसारी और फरेंदा से वीरेंद्र चौधरी.