Site icon Navpradesh

BREAKING : तैयार रहिए, छग समेत इन राज्यों में इस माह की…तारीख से बारिश

unseasoned rain, unseasoned rain in chhattisgarh, february rain chhattisgarh, navpradesh,

unseasoned rain

Unseasoned Rain : अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ समेत कुछ अन्य राज्यों में बारिश होनी की संभावना है।

नई दिल्ली/ए.। Unseasoned Rain : छत्तीसगढ़ और देश में पिछले कुछ दिनों से मौसम में उतार चढ़ाव के साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है। और एक निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी की मानें तो फिलहाल इससे अभी राहत मिलने की संभावना भी नहीं है। निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ समेत कुछ अन्य राज्यों में बारिश होनी की संभावना है।

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुख्य वैज्ञानिक महेश पलावाल ने कहा कि 16 से 20 फरवरी के बीच देश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। बहरहाल एजेंसी के मुताबिक, इस बारिश से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि 16 से 20 फरवरी तक इन राज्यों में बारिश हो सकती है।

एजेंसी ने कहा कि इस बेमौसम (unseasoned rain) बारिश का मतलब प्री-मॉनसून वर्षा नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि प्री-मॉनसून बारिश तब शुरू होती है जब तापमान एक निश्चित सीमा से ऊपर चला जाता है। जबकि अभी कई राज्यों में इस समय पारा सामान्य से नीचे है।

विकसित हो सकता है चक्रवाती क्षेत्र :


स्काईमेट के मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पूर्वी मध्य प्रदेश और इससे सटे छत्तीसगढ़ के साथ-साथ विदर्भ के ऊपर भी एक चक्रवाती क्षेत्र विकसित हो सकता है। इसके माध्यम से तेलंगाना से दक्षिण तमिलनाडु तक एक ट्रफ विकसित हो सकती है। इन दोनों मौसम स्थितियों से देश में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से वाष्पीकरण होगा, जिससे मौसम खराब हो सकता है और बारिश हो सकती है।


Exit mobile version