Site icon Navpradesh

Unity Day Chhattisgarh Project : हर संभाग मुख्यालय में स्थापित होगी सरदार पटेल की प्रतिमा, उपमुख्यमंत्री साव ने की घोषणा

Unity Day Chhattisgarh Project

Unity Day Chhattisgarh Project

राष्ट्रीय एकता दिवस पर छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। राज्य के पांचों संभाग मुख्यालयों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल (Unity Day Chhattisgarh Project) की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी।

अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम रायपुर में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव उपस्थित रहे। इसी दौरान साव ने यह घोषणा की कि प्रत्येक नगर निगम क्षेत्र में सरदार पटेल की प्रतिमा और उसके आसपास के क्षेत्र का सुंदरीकरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि नगरीय प्रशासन विभाग (Unity Day Chhattisgarh Project) ने पांचों नगर निकायों को प्रतिमा निर्माण के लिए 50-50 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है। इससे रायपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, बिलासपुर और जगदलपुर में यह कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री साव ने कहा “सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस और दूरदृष्टि से खंड-खंड में बंटे भारत को एक सूत्र में पिरोया। उनका योगदान आज भी हर भारतीय के दिल में जीवित है।” उन्होंने आगे कहा कि यह प्रतिमाएं आने वाली पीढ़ियों को “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश देंगी।

मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम में कहा कि सरदार पटेल की जयंती केवल एक समारोह नहीं, बल्कि देश की एकता, अखंडता और आत्मगौरव का प्रतीक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिमा स्थल का विकास “राष्ट्रीय एकता पार्क” के रूप में किया जाए, जिससे आम नागरिक भी उससे जुड़ सकें। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया कि इस परियोजना का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के हर संभागीय मुख्यालय (Unity Day Chhattisgarh Project) को “एकता और राष्ट्रनिष्ठा” के प्रतीक स्थलों के रूप में विकसित करना है।

Exit mobile version