Site icon Navpradesh

Unipoles & Hoardings Will Become A Danger : मामूली सी हवाओं में टूटे- फटे पोस्टर दे रहे हादसों को दावत

Unipoles & Hoardings Will Become A Danger :

Unipoles & Hoardings Will Become A Danger :

रायपुर/नवप्रदेश। Unipoles & Hoardings Will Become A Danger : राजधानी रायपुर के सभी प्रमुख मार्गों में वैध-अवैध होर्डिंग, यूनिपोल और बिना अनुमति के स्वागत, बधाई के बैनर-पोस्टर अनहोनी को दावत दे रहे हैं। ऐन मानसून के वक्त ये और खतरनाक बन गए हैं। आज घड़ी चौक और भगत सिंह चौक के बीच जरा सी तेज हवा में यूनिपोल में लगे पोस्टर फटकार सड़क छूते दिखे।

इसी तरह डीकेएस चौक से जयस्तंभ चौक तक भी विज्ञापन, बधाई और स्वागत वाले बैनर-पोस्टर राहगीरों के लिए दुर्घटना की वजह बनते रहे। तेज हवाएं शाम को चलते ही डिवाइडरों में लगे इन पोस्टरों के आड़े-तिरछे होने से दोनों तरफ के रस्ते में राहगीरों को इनसे बचते देखा गया।

रायपुर नगर निगम की बेपरवाही का यह खामियाजा हर साल मानसूनी हवाओं, अंधड़-तूफान में बड़ी मुसीबतें पैदा करता है। लेकिन यूनिपोल, भवनों में लगाए गए बिना सुरक्षा नियमों के होर्डिंग्स टूटकर बिजली खम्बों और व्यस्त मार्गों में हादसों का कारन बन सकते हैं। लेकिन अब भी प्री मानसून के दस्तक देने के बाद भी निगम अमला बजबजाती नालियों, अवैध और खस्ताहाल होर्डिंग्स से रायपुरियंस को सुरक्षित करने में उदासीन दिख रहा है।

Exit mobile version