Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर का किसानों के मुद्दे पर मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा, दो दिन पहले भाजपा सांसद ने भी…

union minister harsimrat kaur resign, modi cabinet, navpradesh,

union minister harsimrat kaur resign

रायुपुर/नवप्रदेश। केंद्रीय मंत्री व शिरोमणी अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर (union minister harsimrat kaur resign) ने मोदी मंत्रिमंडल (modi cabinet) से इस्तीफा दे दिया है। वे केंद्र में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री थीं। उन्होंने नए किसान बिल के विरोध में अपने पद से इस्तीफा दिया है।

हरसिमरत कौर (union minister harsimrat kaur resign)  ने खुद भी ट्वीट कर मोदी मंत्रिमंडल (modi cabinet) से अपने इस्तीफे की जानकारी दी है। गौरतलब है कि शिरोमणी अकाली दल ने लोकसभा में चेता दिया था कि यदि  किसान बिल को वापस नहीं लिया गया तो केंद्रीय मंत्रिमंडल से उनके मंत्री इस्तीफा दे देंगे।

गौरतलब है कि हरसिमरत कौर मोदी मंत्रिमंडल में शिरोमणी अकाली दल से एकमात्र मंत्री थीं। शिरोमणी अकाली दल भाजपा की सबसे पुरानी सहयोगी पार्टी है।

दो दिन पहले  ही एक भाजपा सांसद उदयन राजे भोसले ने मोदी सरकार के प्याज को लेकर  लिए गए फैसले पर नाराजगी व्यक्त की थी। दरअसल केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर  प्रतिबंध लगा दिया है। उदयन राजे ने इस फैसले को कोरोना काल में किसानों के खिलाफ बताया। उदयन राजे ने यह भी कहा था कि वे इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से बात करेंगे।    

Exit mobile version