Site icon Navpradesh

Union Club Raipur Summer Camp : सिंधी काउंसिल और यूनियन क्लब में डेढ़ माह तक खेल प्रतिभाएं निखारी गईं

Union Club Raipur Summer Camp :

Union Club Raipur Summer Camp :

मंत्री टंक राम वर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित, पूर्व विस अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय भी थे मौजूद

रायपुर/नवप्रदेश। Union Club Raipur Summer Camp : राजधानी रायपुर में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छ.ग. रीजन एवं यूनियन क्लब रायपुर के तत्वावधान में रायपुर के यूनियन क्लब मोतीबाग चौक में 1 मई से लेकर 15 जून तक मेगा समर कैंप का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। डेढ़ महीने तक चले इस मेगा समर कैंप का रविवार 16 जून को समापन किया गया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छ्ग शासन के खेल मंत्री टंक राम वर्मा, पूर्व लोकसभा सांसद सुनील सोनी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, संत युधिष्ठिर लाल शामिल हुए। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के छत्तीसगढ़ रीजन के अध्यक्ष ललित जैसिंघ और यूनियन क्लब के अध्यक्ष एवं छग टेनिस संघ महासचिव गुरुचरण सिंह होरा है। समापन समारोह में सभी विजेता खिलाड़ियों को मैमेंटम और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

यह मेगा खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से 15 जून तक आयोजित किया गया। जिसमे स्विमिंग, टेनिस , टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बिलियर्ड्स के खेलों का प्रशिक्षण शहर के उदयमान खिलाड़ियों को दिया गया। बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने समर कैंप का लाभ लिया और अपने खेल में सुधार किया। वही समापन दिवस के दिन खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। खेल में सुधार किया।

यूनियन क्लब अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए, जिससे वे अपनी शारीरिक एवं बौद्धिक क्षमता को भी बढ़ा सकें। खेलों से अधिक संख्या में खिलाड़ी जुड़ सकें, इस दिशा में यूनियन क्लब में मेगा समर कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा में सुधार किया।

Exit mobile version