Site icon Navpradesh

कर्ज दिलाने के नाम पर छग के बेरोजगारों से ठग लिए लाखों रुपए

unemployed youth, loan fraud,

रायपुर/नवप्रदेश। बेरोजगार युवाओं (unemployed youth) को कर्ज (loan) दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी (fraud) किए जाने का मामला राजधानी में सामने आया है। पंडरी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। प्रेम नगर मोवा पंडरी निवासी सागर विश्वकर्मा (22) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मूलत: पिथौरा निवासी अमर कुमार तांडी के माध्यम से उसके जान पहचान वाले दुष्यंत सिंह उर्फ दुर्गेन्द्र कुमार कठौलिया ने हम लोगों को बताया कि वह फयनेंस कंपनी से रोजगार के लिए कर्ज (loan)  दिला सकता है।

लेकिन पहले कुछ रकम जमा करनी पड़ेगी। दुष्यंत को 12 जुलाई 2019 को 8 हजार रुपए नगदी और 9 हजार रुपए उसके पंजाब नेशनल बैंक के खाता क्रमांक 0120000102710954 में जमा करवाया। सागर के अलावा मंजू साहू की ओर से भी अमर तांडी को 23 हजार रुपए नगद दिए गए। दुष्यंत को 23 जुलाई 2019 को अकाउन्ट नम्बर 031801525340 व 20012894301 दोनों अकाउन्ट में 7 हजार 5 सौ रुपए जमा करवाया।

शंकर सिंह चौहान ने दिनांक 13 अप्रेल 2019 को 20 हजार रुपए दिए। वहीं राजेश सिंह चौहान ने भी दिनांक 22 जुलाई को अकाउन्ट नम्बर 031801525340 में पैसा जमा कराया। आरोपी ने अन्य लोगों से भी राशि वसूलकर उन्हें कुल 2 लाख 82 हजार 500 रुपए का चूना लगाया (frad)। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध कायम कर लिया है।

Exit mobile version