-बलूचिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ विद्रोह के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ
-बीएलए ने इन आरोपों से इनकार किया है
बलूचिस्तान। Baloch Liberation Army makes a big claim: बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान से बलूचिस्तान की आजादी की घोषणा की है और मांग की है कि दिल्ली में अपना दूतावास खोले। इसी प्रकार बलूचिस्तान में भी पाकिस्तानी सेना पर भारी हमले हो रहे हैं। बीएलए ने पाकिस्तानी सेना पर 51 स्थानों पर 71 हमले किये हैं। पाकिस्तान ने बलूचिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ विद्रोह के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ होने का आरोप लगाया है। बीएलए ने इन आरोपों से इनकार किया है। बीएलए ने कहा हमारे क्षेत्र में एक नई प्रणाली आवश्यक हो गई है, यही कारण है कि हम इस विकल्प और एक गतिशील और निर्णायक पार्टी की घोषणा कर रहे हैं।
बीएलए ने दावा किया है कि उसने पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसियों को निशाना बनाकर बलूचिस्तान (Baloch Liberation Army makes a big claim) में 51 से अधिक स्थानों पर 71 हमले किए हैं। इसके अलावा भारत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से शांति, युद्धविराम और भाईचारे की सारी बातें महज धमकी हैं। यह उनकी युद्ध रणनीति और अस्थायी कदम है। बीएलए ने यह भी कहा कि यह एक ऐसा राज्य है जिसके हाथ खून से रंगे हैं और जिसका हर शब्द खून से सना हुआ है। बीएलए ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह दावा किया है।
पाकिस्तान न केवल वैश्विक आतंकवादियों का प्रजनन स्थल है, बल्कि लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और आईएसआईएस जैसे घातक आतंकवादी समूहों के राज्य प्रायोजित विकास का केंद्र भी है। आतंकवाद के पीछे का नेटवर्क आईएसआई है। बीएलए ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान एक परमाणु-सशस्त्र देश बन गया है जिसकी विचारधारा हिंसक है।
इसके साथ ही बीएलए एक वीडियो जारी कर रहा है कि किस तरह पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाया जा रहा है। जिस तरह यूक्रेन युद्ध में रूसी सेना पर ड्रोन से हमला किया गया था, उसी तरह बीएलए भी पाकिस्तानी सेना पर हमला कर रहा है। ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में छिपी पाकिस्तानी सेना पर गोलीबारी की जा रही है। इससे पाकिस्तानी सेना बहुत बदनाम हो गई है।