Site icon Navpradesh

आज का बेबाक : बीस साल बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने मिलाया हाथ

Uddhav Thackeray and Raj Thackeray joined hands after twenty years

Uddhav Thackeray and Raj Thackeray joined hands after twenty years

Uddhav Thackeray and Raj Thackeray joined hands after twenty years: हैलो ब्रदर… गाते हुए उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने हाथ मिलाना तय किया है। बीस साल के लंबे अंतराल के बाद यह मिलाप महाराष्ट्र की राजनीति में क्या कमाल करेगा यह आने वाला वक्त ही बेहतर बताएगा।

फिलहाल तो ठाकरे बंधुओं के समर्थक बढ़चढ़कर यह दावा कर रहे हैं कि जय और वीरू की यह जोड़ी महाराष्ट्र की सियासत में शोले बरसाएगी और गब्बर सिंह की वाट लगा देगी। दोनों भाई मिलकर एक और एक ग्यारह हो जाएंगे। और भाजपा की बारह बजाएंगे। वहीं दूसरी ओर इनके विरोधियों का कहना है कि शून्य और शून्य मिलकर भी शून्य ही रहेंगे।

Exit mobile version