Site icon Navpradesh

वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के लद गए दिन, और 10 गिरफ्तार

udanti sitandi tiger reserve, encroachment, coming to an end, forest department, navpradesh

forest officials bringing the culprits out of forest

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में लगातार हो रही कार्रवाई

रायपुर/नवप्रदेश। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व (udanti sitandi tiger reserve) में पड़ों को काटकर अतिक्रमण (encroachment) करने वालों के दिन मानों अब लद गए (coming to an end) हैं। राज्य का वन विभाग (forest department) ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है।

forest team with culprits

सोमवार को भी टाइगर रिजर्व में अतिक्रमण करने वाले 9 आरोपियोंं को वन विभाग के अमले ने गिरफ्तार किया है। सभी को देवभोग के सीजेएम कोर्ट में पेश किाय गया। इन सभी को उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व (udanti sitandi tiger reserve) के कंपार्टमेंट नंबर 1210 में पेड़ों की अवैध कटाई कर अतिक्रमण किया था। उल्लेखनीय है कि विभाग की ओर से शुक्रवार को भी टाइगर रिजर्व में अतिक्रमण करने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। लगातार हो रही इस कार्रवाई से वन भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के दिन अब लदते जा रहे (coming to an end) हैं।

ये हुए गिरफ्तार

name of culprits
Exit mobile version