U19 Cricket : भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इस समय शानदार फॉर्म में हैं। बुधवार को ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल में खेले जा रहे पहले भारत अंडर-19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टेस्ट मैच (U19 Cricket) के दूसरे दिन वैभव सूर्यवंशी ने केवल 78 गेंदों में शतक ठोककर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
ओपनिंग करते हुए सूर्यवंशी ने भारत की पारी को मज़बूत शुरुआत दी। ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन 243 रन पर समेटने के बाद, उन्होंने 86 गेंदों पर 113 रन (9 चौके, 8 छक्के) बनाए। सूर्यवंशी ने लगातार दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। वहीं इस मुकाबले में वेदांत त्रिवेदी ने भी 140 रनों की शानदार पारी खेली। यह शतक युवा टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक है। इससे पहले उनके कप्तान आयुष म्हात्रे ने इसी साल जुलाई में इंग्लैंड U19 के खिलाफ सिर्फ 64 गेंदों में शतक लगाया था। (U19 Cricket)
ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर अनोखा रिकॉर्ड
14 वर्षीय सूर्यवंशी का यह शतक ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर युवा टेस्ट का अब तक का सबसे तेज़ शतक है। पिछला रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के लियम ब्लैकफोर्ड के नाम था, जिन्होंने जनवरी 2023 में इंग्लैंड U19 के खिलाफ 124 गेंदों में शतक जड़ा था। सिर्फ 14 साल 188 दिन की उम्र में सूर्यवंशी ऑस्ट्रेलिया में युवा टेस्ट शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज़ भी बन गए। (U19 Cricket)
वैभव सूर्यवंशी के नाम दर्ज हैं कई उपलब्धियां
इस साल जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर सूर्यवंशी पहले खिलाड़ी बने, जिन्होंने 15 साल की उम्र पूरी होने से पहले युवा टेस्ट में अर्धशतक लगाया और विकेट भी लिया। उन्होंने बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज़ का रिकॉर्ड तोड़ा था। यही नहीं, आईपीएल में भी वैभव सूर्यवंशी का जलवा देखने को मिला। उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में शतक ठोककर भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड बनाया, जो लीग इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक है। (U19 Cricket)
भारत को मिली नई उम्मीद
सूर्यवंशी का यह प्रदर्शन बताता है कि भारत के पास भविष्य के लिए बड़े बल्लेबाज तैयार हैं। महज 14 साल की उम्र में उनकी यह उपलब्धि टीम इंडिया के लिए प्रेरणा और नए युग की शुरुआत है। क्रिकेट विशेषज्ञ मान रहे हैं कि वैभव सूर्यवंशी अगले कुछ सालों में भारत की सीनियर टीम में जगह बना सकते हैं। (U19 Cricket)