नाक में डैम करने वाले वहां चोर को रायपुर पुलिस थाना खम्हारडीह ने धरदबोचा
रायपुर/नवप्रदेश। Two-Wheeler Thief Arrested : राजधानी के अलग अलग जगहों से दुपहिया वाहनों की चोरी करने वाला एक शातिर को रायपुर पुलिस थाना खम्हारडीह द्वारा गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। शहर में घूम-घूम कर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आदतन वहां चोर महज 20 साल का है। मामूली कदकाठी के इस आरोपी से 10 नग दोपहिया वाहन कुल कीमती 6,30,000 /- रूपये बरामद की गई है।
आरोपी का नाम करण नेताम पिता स्व० सन्याशी नेताम उम्र 20 साल निवासी ग्राम खौना डेरापारा थाना धरसींवा रायपुर है। शातिर दुपहिया चोर को पकड़ने में निरीक्षक श्रीमती श्रुति सिंह थाना प्रभारी खम्हारडीह रायपुर समेत उप.निरी. मनोज पटेल, प्र.आर. 1684 सचिन पाण्डेय, प्र.आर.- 142 दीपक पटेल, आर. 333 सबरूद्दीन खान एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
20 साल के शातिर चोर से चोरी की 10 दुपहिया जप्त
रायपुर शहर के विभिन्न जगहो सिविल लाईन, सरस्वती नगर, खम्हारडीह, रेल्वे स्टेशन के पास से अलग-अलग कम्पनी की दो पहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया आरोपी की निशानदेही पर 06 नग एक्टीवा, 01 नग डियो, 01 नग महिन्दा डियोरो, 01 नग एचएफ डिलक्स, 01 नग हीरो मेस्ट्रो कुल 10 नग दो पहिया वाहन पुलिस ने बरामद किया है।