कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस ने बनाई 37 लोगों की सूची
रायपुर/नवप्रदेश। Two Habitual Criminals District Badar : लोकसभा चुनाव के ठीक पहले शहर के हार्डकोर बदमाशों को जिला से बाहर करने कवायद तेज हो गई है। इसी कड़ी में पुलिस ने अब बदमाशों को जिलाबदर करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को दो आदतन बदमाशों को जिलाबदर किया गया। चुनाव से ठीक पहले पुलिस की सूची में 37 नाम दर्ज किये गए हैं।
पुलिस के मुताबिक कलेक्टर गौरव सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह की अनुशंसा पर जिले के आदतन अपराधी मोहम्मद हुसैन 24 वर्ष चुनाभट्टी थाना गंज और शेख शाहरुख ईदगाह भाटा थाना आजाद चौक को तीन माह के लिए जिला बदर किया। 02 माह पूर्व भी थाना कोतवाली क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर आरोपी रवि साहू गांधी नगर कालीबाड़ी थाना सिटी कोतवाली के विरूद्ध भी जिला बदर आदेश जारी किया गया था।
छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की 5 ख के तहत दाण्डिक प्रकरणों में पारित आदेश के मुताबिक 24 घंटे के अन्दर जिला- रायपुर तथा समीपवर्ती राजस्व जिला महासमुंद, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, बलौदा बाजार जिले क्षेत्र से तीन माह की अवधि के लिए बाहर चले जाए और जब तक यह आदेश लागू रहेगा, बिना वैधानिक पूर्वानुमति लिए इस जिले एवं उल्लेखित जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करना है। इन सभी को इस आदेश का तुरन्त पालन करने और पालन न करने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के निर्देश जारी किया गया है।
गंभीर धाराओं में पहले भी केस
- मोहम्मद हुसैन के विरुद्ध वर्ष 2013 से लगातार मारपीट, चाकूबाजी, गुंडागर्दी, लूटपाट, जान से मारने की धमकी देने, चोरी, वसूली, आर्म्स एक्ट एवं अवैध शराब बेचने आदि के कुल पंद्रह अपराध पंजीबद्ध है।
- शेख शाहरुख के खिलाफ 2014 से लगातार मारपीट, गुंडागर्दी, लूटपाट,जान से मारने की धमकी देने, छेड़छाड़, वसूली, आम्र्स एक्ट एवं अवैध शराब बेचने कर क्षति कारित करने जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।