Site icon Navpradesh

जर्मनी में 2 यूरोफाइटर विमान भिड़े, पायलट की मौत

बर्लिन । उत्तरी जर्मनी में सोमवार को दो यूरोफाइटर विमान हवा में ही आपस में भिड़ गए, जिसमें एक पायलट की मौत हो गई। जर्मनी की वायु सेना ने यह जानकारी दी। वायु सेना के टीम लुफ्तवेफ ने ट्विटर पर बताया कि हथियार रहित युद्धक विमान एयर कॉम्बेट मिशन के दौरान मेक्लेनबर्ग-वोर्पोमर्न प्रांत में लागे सैन्य शिविर के पास आपस में टकरा गए। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, वायु सेना ने बाद में ट्वीट किया कि एक पायलट मृत पाया गया जबकि हादसे के दौरान विमान से सही-सलामत रूप से निकले दूसरे पायलट का इलाज आपातकालीन सेवाएं कर रही हैं।

स्थानीय पुलिस ने एक बयान में कहा कि बचने वाला पायलट एक पेड़ की झाड़ में जमीन से 66 फीट ऊपर फंस गया। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि सिल्ज और जेबल में झील के ऊपर दो पैराशूट देखे गए थे। एक अधिकारी ने बताया कि तीसरा यूरोफाइटर मिशन पर था और उसके पायलट ने घटनास्थल पर दो पैराशूट होने की बात कही।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version