Two Ashadh proverbs on SP MP Ziaur Rahman Dubar come true: उत्तरप्रदेश के संभल से निर्वाचित समाजवादी पार्टी के सांसद जिआउर्रहमान पर दुबर पर दो आषाढ़ वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। संभल दंगे के आरोप में उन पर पहले ही गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
अब वे बिजली चोरी के आरोप में घिर गये है। उनके आलिशान बहुमंजिला इमारत में ८ महीने बिजली का बिल जीरो आने का मामला उजागर हुआ है। वे सांसद हैं।
बिजली चोरी का जुर्माना भर देंगे, लेकिन उनकी सह पर जिन सैकडों लोगों ने बिजली चोरी की है उन पर करोड़ों का जुर्माना ठोका गया है। उनकी तो वाट लग जाएगी।