वाशिंगटन/नवप्रदेश। ट्विटर (twitter) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं (ceo) सह-संस्थापक जैक डॉर्सी का ट्विटर अकाउंट (account) भी हैक hack हो गया है। हैकर्स (hackers) के एक ग्रुप ने डॉर्सी के अकाउंट को हैक करने का दावा किया है। उनके ट्विटर अकाउंट पर 40 लाख से अधिक फॉलोवर हैं। डॉर्सी का अकाउंट हैक होने के बाद लगभग 15 मिनट तक उस अकाउंट से अपमानजनक और नस्लभेदी टिप्पणियों वाले ट्वीट किए गए।
ट्विटर (twitter) ने अपने एक बयान में कहा, अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर की कंपनी से सुरक्षा संबंधित चूक हुई है। जिसके कारण किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल फोन नंबर के जरिये संदेश भेज कर यह आपत्तिजनक ट्वीट किए। जैक डार्सी के अकाउंट को दोबारा बहाल कर दिया गया है।