मुंबई, नवप्रदेश। 20 साल की जवान और इकलौती बेटी की मौत से तुनिशा शर्मा की मां टूट गई हैं। तुनिशा के सुसाइड करने का जिम्मेदार उन्होंने शीजान खान को बताया है।
तुनिशा की मां अपनी बेटी के लिए इंसाफ मांग रही हैं। बेटी की मौत का उन्हें गहरा सदमा पहुंचा है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने तुनिशा के घर पहुंचकर एक्ट्रेस की मां से मुलाकात की और उन्हें हिम्मत और हौंसला दिया।
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मिलकर तुनिशा की मां का दर्द छलक उठा. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से शीजान खान को सख्त सजा दिलाने की मांग की।
तुनिशा की मां ने कहा- मेरी सिर्फ एक ही औलाद थी और मैंने उसे भी खो दिया> मैं इस लड़के को माफ नहीं करूंगी। उसने महीनों तक मेरी बेटी को यूज किया है।
‘मैंने उससे कहा था कि अगर तुम किसी दूसरे रिलेशनशिप में हो तो हमें बता दो। मैंने उससे कहा था कि मेरी बेटी से इस बारे में बात करो। लेकिन उसने मुझसे कहा- सॉरी आंटी, मैं आपकी मदद नहीं कर सकता।’
तुनिशा की मां ने आगे कहा- उसने तुनिशा को अपनी जिंदगी और अपनी फैमिली में इतना ज्यादा इन्वॉल्व कर लिया था कि मेरी बेटी मुझसे ही दूरी बनाने लगी थी। मैं उससे शीजान और उसके रिश्ते के बारे में पूछती थी, लेकिन वो कभी कुछ नहीं बताती थी।
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने तुनिशा के सुसाइड मामले पर बात करते हुए कहा- मैं इस हादसे को लेकर देवेंद्र फडणवीस से मिलूंगा। मैं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलकर सीएम फंड से 25 लाख फंड देने की बात भी करूंगा। हमारी पार्टी भी परिवार की मदद करेगी।
रामदास अठावले ने आगे कहा- उसे तुनिशा को चीट नहीं करना चाहिए था। अगर वो किसी दूसरे रिलेशनशिप में था तो उसे तुनिशा को बता देना चाहिए था। उसने तुनिशा को फंसाया। तुनिशा की मां ने मुझे बताया है कि शीजान की फैमिली भी उसे ब्लैकमेल करती थी।
तुनिशा को उर्दू पढ़ाई जाती थी और उसने उर्दू बोलनी भी शुरू कर दी थी। वहीं, इससे पहले तुनिशा शर्मा के मामा पवन शर्मा ने इस मामले में लव जिहाद का शक जताया था। उन्होंने अपने बयान में बताया था कि तुनिशा हिजाब पहनने लगी थी।