गोरखपुर, 11 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक टीटीई एक इंजीनियर को बुरी तरह पीटता नजर आ रहा है। इस दौरान इंजीनियर एक बेंच की सीट पर बैठा नजर आ रहा है जबकि टीटीई पर धड़ाधड़ थप्पड़ बरसाता हुआ नजर आ रहा (TTE-Engineer Fight) है।
आरोप है कि उस इंजीनियर ने टिकट नहीं लिया था और वह जबरन एसी कोच में बैठ रहा था और मना करने पर भी नहीं मान रहा था। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना बीते 6 तारीख की है लेकिन इसका वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया गया कि लखनऊ के रहने वाले अंसार अली पुलिस आवास निगम लिमिटेड में इंजीनियर हैं और उस दिन बस्ती पुलिस लाइन में हो रहे बैरक का निर्माण कार्य देखने गए (TTE-Engineer Fight) थे। इसी दौरान वे कुशीनगर एक्सप्रेस से लखनऊ जाने के लिए निकले थे और गोरखपुर में यह पूरा विवाद हुआ है।
हुआ यह कि उनके पास टिकट नहीं था और वे ट्रेन के एसी कोच में बैठने पर अड़े रहे। फिर टीटीई से कहासुनी इतनी आगे बढ़ गई कि उनकी पिटाई हो गई।
टीटीई मजहर हुसैन का आरोप है कि अंसार अली के पास स्लीपर का टिकट था लेकिन वे लखनऊ तक एसी कोच में जाने का दबाव बना रहे थे। मना करने पर अभद्रता शुरू कर दी इसलिए पीटना (TTE-Engineer Fight) पड़ा।
घटना के बाद टीटीई ने इंजीनियर पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करा दिया। इतना ही नहीं इंजीनियर को मामले में जेल भी भेज दिया गया। उन्हें इस मामले में जीआरपी ने जेल भेजा है।
फिलहाल अधिकारियों के निर्देश पर जीआरपी थाना प्रभारी मामले की जांच कर रहे हैं। उधर इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो मामले की जांच तेज हो गई है।