Site icon Navpradesh

Trying To Sell A Girl : लड़की को बेचने की थी तैयारी, पुलिस के हत्थे चढ़ी सौतेली मां

Trying To Sell A Girl,

लखनऊ, नवप्रदेश। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस की चेकिंग के दौरान नाबालिग किशोरी को शादी के लिए बेचने का मामला सामने (Trying To Sell A Girl) आया है। मामला बीबीडी थाना क्षेत्र के इंदिरा नहर के पास का है। यहां फैजाबाद रोड पर ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी एक गाड़ी के अंदर से शादी के जोड़े में नाबालिग लड़की के चीखने-चिल्लाने की आवाज आई।

पुलिस तुरंत गाड़ी के पास पहुंची। वहां देखा कि गाड़ी के अंदर नाबालिग लड़की के अलावा एक अन्य महिला और चार युवक बैठे (Trying To Sell A Girl) थे। पुलिस को देखते ही लड़की फूट-फूट कर रोने लगी। लड़की ने आरोप लगाया कि गाड़ी में बैठे लोग जबरन उसे कुशीनगर से बदायूं ले जा रहे हैं।

आरोपियों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला शादी के लिए लड़की की सौतेली मां ने उसे उन्हें 50,000 रुपये में बेचा है। फिलहाल पुलिस ने महिला समेत चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर (Trying To Sell A Girl) दी है। वहीं, नाबालिग पीड़िता को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया है। पूरे मामले में बीबीडी पुलिस ने कुशीनगर से भी संपर्क किया है। मामले की जांच जारी है।

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि जब वे लोग फैजाबाद रोड पर चेकिंग कर रहे थे तो उन्हें एक गाड़ी के अंदर से ‘बचाओ-बचाओ’ की आवाजें सुनाई दीं. जैसे ही वे लोग गाड़ी के पास पहुंचे तो लड़की ने उन्हें पूरी बात बताई.

उसने बताया कि कैसे उसे वे लोग जबरदस्ती कुशीनगर से बदायूं ले जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि लड़की शादी के जोड़े में थी. फिलहाल हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की सच्चाई का पता लगाया जा रहा है.

हाल ही में उन्नाव जिले में हिंदू शख्स के साथ 15 साल की हिंदू लड़की का कथित तौर पर जबरन निकाह कराने जा रहे मौलवी और दो अन्य को पुलिस ने हिरासत में लिया गया.

यह कार्रवाई तब की गई, जब हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने मस्जिद में घुसकर निकाह रुकवा दिया और थाने को सूचना दे दी. पुलिस ने मौलवी, दूल्हे और नेपाली मूल की लड़की की परवरिश करने वाली मुस्लिम महिला को हिरासत में ले लिया है.

हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने कथित तौर पर मस्जिद और स्थानीय पुलिस स्टेशन के बाहर हंगामा किया. लड़की के पिता ने लड़की को बेचने के आरोप में तीनों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. सर्कल ऑफिसर (सिटी) ने बताया कि आरोप की अभी पुष्टि नहीं हुई है और आगे की जांच जारी है.

शुरुआती जांच में पता चला है कि लड़की नेपाल के रुकनगढ़ी जिले की रहने वाली है. उसके परिवार में पिता और एक बहन शामिल हैं. यह परिवार कानपुर के आजादनगर की झुग्गियों में रहता है. पिता ने 8 साल पहले इस लड़की को गंगा घाट में रहने वाली मुस्लिम महिला को परवरिश के लिए सौंपा था.

Exit mobile version