Site icon Navpradesh

आज का बेबाक : ट्रंप ने एक बार फिर मारी पल्टी

Trump once again turned his back

Trump once again turned his back

Trump once again turned his back: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर एक बार पल्टी मारी है। पहले कहा था कि उन्होंने संघर्ष विराम कराया। फिर कहा कि नहीं कराया। अब फिर से कहा कि उन्होंने ही कराया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने तय कर लिया है की वे पल्टी मारने में नीतीश कुमार का रिकॉर्ड तोड़कर दुनिया का सबसे बड़ा पल्टूराम बनकर ही दम लेंगे। ऐसा लगता है कि उन पर उम्र का असर पड़ रहा है वे सोचते कुछ हैं। कहते कुछ हैं। करते कुछ हैं और होता कुछ है।

Exit mobile version