Site icon Navpradesh

आज का बेबाक : ट्रंप किंग है तो एलन मस्क किंग मेकर

Trump is the king then Elon Musk is the king maker

Trump is the king then Elon Musk is the king maker

Trump is the king then Elon Musk is the king maker: सारी दुनिया में सीजफायर कराने का दावा करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद को फायर समझने का मुगालता पाले बैठे हैं किन्तु उनके यार एलन मस्क ने उन्हें फ्लावर सिद्ध कर दिया है।

दोनों की दोस्ती चार दिन की चांदनी साबित हुई और अब अंधेरी रात हो गई है। टं्रप से कुट्टी करने के बाद एलन मस्क ने बयान दिया है कि यदि वे नहीं होते तो ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव जीत ही नहीं पाते। कहने का मतलब ट्रंप किंग है तो एलन मस्क किंग मेकर हैं। देखना दिलचस्प होगा कि दो दोस्त की दुश्मनी क्या रंग लाती है?

Exit mobile version