वाशिंगटन/तेहरान/नवप्रदेश। डोनाल्ड ट्रम्प (trump air strike) ने दुनिया की ताकतवर सेनाओं में से एक के कमांडर (iran force commander) को मरवा (kill) दिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के निर्देश पर ही ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉप्र्स के कुद्स बल के कमांडर iran force commander) कोर कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी (general qassem Soleimani) को अमेरिकी सेना ने एयर स्ट्राइक (air strike) कर मरवा (kill) दिया। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने इसकी पुष्टि की है। वहीं ईरान (iran) ने इसको लेकर अमेरिका को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अमेरिका को इसका अंजाम भुगतना होगा।
पेंटागन ने कहा कि अमेरिकी सशस्त्र बलों ने बगदाद में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर के कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को मारने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (trump air strike) के निर्देश पर हमले किये गये थे। इस हमले में ईरान समर्थित संगठन शिया पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स (पीएमएफ) के उप प्रमुख अबु महदी अल-मुहांदिस सहित सात लोगों की भी मौत हो गयी।
सुलेमानी की हत्या के पीछे पेंटागन ने दिए ये तर्क
- पेंटागन ने सुलेमानी (general qasseem suleimani) की हत्या को विदेश में अमेरिकी कर्मियों की रक्षा के लिए
- निर्णायक रक्षात्मक कार्रवाई करार दिया है।
- अमेरिका ने कुद्स बल को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है।
- पेंटागन ने कहा कि सुलेमानी इराक और पश्चिम एशिया में अमेरिकी राजनयिकों और सैनिकों पर हमले करने की योजना बना रहे थे।
- उन्होंने इराक में गठबंधन सेना के ठिकानों पर पिछले कुछ महीनों में कई हमले किए थे।
- इनमें 27 दिसंबर को हुआ हमला भी शामिल था।
- इस हमले में अमेरिकी और इराकी कर्मी हताहत हुए थे।
- जनरल सुलेमानी ने इस हफ्ते बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर हुए हमलों को भी मंजूरी दी थी।
अमेरिका आगे भी जारी रखेगा कार्रवाई
पेंटागन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह हमला भविष्य में ईरान की ओर से हमले की योजनाओं को रोकने के उद्देश्य से किये गये। अमेरिका अपने लोगों और हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करना जारी रखेगा।
इस हत्या का अंजाम भुगतना होगा: ईरान
सुलेमानी की हत्या को लेकर ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका को इसका अंजाम भुगतना होगा। जरीफ ने ट्वीट कर कहा, ‘अमेरिका द्वारा आईएसआईएस, अल नुसरा और अल कायदा जैसे आतंकवादी संगठन से सबसे प्रभावी लड़ाई लडऩे वाले जनरल कासिम सुलेमानी को निशाना बनाना और उनकी हत्या करना बेहद खतरनाक और मूर्खतापूर्ण हरकत है। अमेरिका के इस कदम के अंजाम की जिम्मेदारी उसकी खुद की होगी।à ईरान की अर्धसरकारी न्यूज एजेंसी इसना की रिपोर्ट के मुताबिक शीर्ष सुरक्षा एजेंसी ने शुक्रवार को जनरल सुलेमानी की मौत के बाद एक आपातकालीन बैठक बुलाई है (ए.)।