Site icon Navpradesh

बीएसपी अफसरों के साथ ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन की बैठक : परिवहन में सेफ्टी समस्या पर विस्तार से चर्चा

भिलाई/ ट्रक-ट्रेलर ट्रांसपोर्ट के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू के नेतृत्व में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक राकेश कुमार के साथ सीजीएमएमआरडी सुशील कुमार जीएम इंचार्ज सेफ्टी एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट संजय कुमार अग्रवाल   के साथ बैठक हुई। बैठक में परिवहन में आ रही सेफ्टी की समस्याओं को दूर करने व सुचारू रूप से संचालन करने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा हुई।
बैठक में वाहनों में जीपीएस सिस्टम में सुधार करने, बोरिया गेट में पार्किंग की व्यवस्था ठीक करने, सेफ्टी दिशा निर्देश और पार्किंग बोर्ड लगाने, गाडिय़ों की चालान प्रक्रिया को शून्य में लाने, सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने और प्लांट के अंदर पार्किंग व्यवस्था बनाने, ड्राइवर की सेफ्टी के लिए सेमिनार आयोजन, लोडिंग पॉइंट पर बिजली, पानी की पर्याप्त ववस्था करने की मांग की गई।
बैठक में एसोसिएशन की ओर से संरक्षक सुधीर सिंह ठाकुर, महेंद्र सिंह कार्यकारी अध्यक्ष अनिल चौधरी, उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह, सचिव बलजिन्दर सिंह, दिलीप खटवानी, शाहनवाज कुरैशी, कोषाध्यक्ष जोगा राव, सुनील यादव, वाजिद अंसारी, प्रेम सिंह, विनय अग्रवाल, संतोष सिंह, रोशन लाल वर्मा उपस्थित रहे।

Exit mobile version