Site icon Navpradesh

सब्जी मंडी जा रहा ट्रक खाई में गिरा, 10 की मौत, 15 गंभीर

Truck going to vegetable market fell into ditch, 10 dead, 15 serious

truck accident

-घटना आज सुबह चार बजे की

यल्लापुर। truck accident: कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के यल्लापुर राजमार्ग पर बुधवार (22 तारीख) को एक गंभीर ट्रक दुर्घटना हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार येल्लापुर राजमार्ग पर गुलापुर घाट पर सब्जी ले जा रहे एक ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना में दस लोगों की मौत हो गई वहीं 15 लोग घायल हो गए। दुर्घटना सुबह करीब चार बजे हुई।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। इसके अलावा, दुर्घटना में मरने वालों की पहचान करने का काम भी चल रहा है। इस बीच, ट्रक में सवार सभी लोग सावनूर से कामेठी स्थित सब्जी मंडी जा रहे थे। इस ट्रक में 25 लोग यात्रा कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में 15 लोग घायल हो गए और घायलों को हुबली के केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक एम. नारायण ने मीडिया को बताया कि सुबह करीब 4 बजे ट्रक चालक ने दूसरे वाहन को रास्ता देते हुए ट्रक को बाईं ओर मोड़ दिया और ट्रक करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। घाट में इस सड़क पर कोई सुरक्षा दीवार नहीं है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं 15 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हुबली के केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version