Site icon Navpradesh

Triplet Birth Chhattisgarh : भाटापारा CHC में महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म…मां और बच्चे सभी पूरी तरह स्वस्थ…

Triplet Birth Chhattisgarh

Triplet Birth Chhattisgarh

Triplet Birth Chhattisgarh : ग्राम कोदवा निवासी 29 वर्षीय सरोजिनी वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भाटापारा में सामान्य प्रसव के माध्यम से तीन स्वस्थ शिशुओं को जन्म दिया। डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की समर्पित टीम की सतर्क निगरानी में यह जटिल लेकिन सफल प्रसव हुआ। तीनों नवजात और प्रसूता की स्थिति पूरी तरह सामान्य है।

हेमलाल वर्मा, जो पेशे से किसान हैं, ने बताया कि प्रसव की पूरी प्रक्रिया निःशुल्क रही और स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ हर स्तर पर सहयोगी और संवेदनशील रहा। उन्होंने कहा कि उन्हें सरकारी अस्पताल में इतनी गुणवत्तापूर्ण सेवा मिलेगी, यह सोचा भी नहीं था।

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र माहेश्वरी के मार्गदर्शन में नवजातों(Triplet Birth Chhattisgarh) एवं मां की पूरी जांच की गई। परीक्षणों में सभी बच्चे पूर्ण रूप से स्वस्थ पाए गए। CHC भाटापारा की टीम ने इस चुनौतीपूर्ण प्रसव को पूरी सावधानी और मानवीय संवेदनाओं के साथ संपन्न कर एक मिसाल पेश की है।

इस सफलता पर कलेक्टर दीपक सोनी एवं सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार अवस्थी ने भाटापारा के चिकित्सकीय दल की सराहना करते हुए कहा कि – “ऐसे उदाहरण न केवल स्वास्थ्य(Triplet Birth Chhattisgarh) सेवाओं में भरोसा बढ़ाते हैं, बल्कि यह संकेत भी हैं कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अब सिर्फ नाम भर नहीं, बल्कि गुणवत्ता और समर्पण के केंद्र बनते जा रहे हैं।”

Exit mobile version