Site icon Navpradesh

Tribute : युवा कांग्रेस ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Tribute,

राजनांदगांव, नवप्रदेश। युवा काँग्रेस प्रदेश सचिव कादिर सोलंकी के नेतृत्व में आज 12 जुलाई 2009 को मदनवाड़ा के कोरकोटटी क्षेत्र में नक्सली हमले में शहीद तत्कालीन पुलिस अधीक्षक वी के चौबे सहित 29 जवानों की शहादत को नमन करते हुवे जय स्तम्भ चौक में  वीर शहीदों को मोमबत्ती जलाकर एवं 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित कीया गया।

जिसमें विशेष रूप से एल्डरमैन मामराज अग्रवाल जी, वरिष्ठ कांग्रेसी सारदा तिवारी जी, महामंत्री नरेश शर्मा जी, उपाध्यक्ष राजा त्रिपाठी जी, अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव शकील रिज़वी, हफीज़ वारसी, क़दीर कुरैसी, जगत शर्मा, दुर्गेश राजपूत, विशु आजमानी, आफताब अहमद, विष्णु यादव, तौसिफ गोरी, पुनीत ठक्कर, सुभम कसार, सानू भाई, बंटी भाई, गोकुल, कलीम भाठी, प्रियंक श्रीवास्तव, अंकित सिंग, प्रियांशु महोबिया, युवराज सिंह, डोमिन सोरी, श्रेयष सत्रा,सहित युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।।

Exit mobile version