अम्बिकापुर, नवप्रदेश। हाल ही में बीजेपी नेता ननकी राम कंवर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रहे हैं कि अगर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम किसी आदिवासी के घर शराब पकड़ने आए तो उसकी जमकर पिटाई (Tribals Surrounded Police Station ) करो।
अब उनकी बातों का असर यह हुआ है कि आदिवासी इलाकों में महुआ शराब के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के खिलाफ आदिवासी लामबंद हो गए हैं।
अंबिकापुर में आदिवासियों ने आज थाने का घेराव कर दिया, वे उनके मोहल्ले में अवैध शराब की जांच का विरोध कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि कोरबा में ननकीराम कंवर ने मंच से कहा (Tribals Surrounded Police Station ) था कि,
यदि आदिवासियों के घर पुलिस महुए की शराब की जांच करने पहुंचे तो एकजुट होकर पिटाई करनी चाहिए। बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने मणिपुर चौकी का घेराव कर दिया। इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही ननकी राम कंवर ने कहा था कि, यदि ने आदिवासियों के घर आबकारी या पुलिस की टीम शराब पकड़ने आए तो जमकर पिटाई करें। मामला मणिपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के बंजारी इलाके (Tribals Surrounded Police Station ) का है।
ये बोले ननकी राम
उल्लेखनीय है कि, भाजपा इन दिनों प्रदेशभर में कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ अभियान चला रही है। इसमें भाजपा के बड़े नेता जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव- गांव पहुंचकर प्रदेश सरकार की नाकामी गिना रहे हैं।
इसी अभियान के तहत कोरबा जिले के कोरकोमा में कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ कार्यक्रम में 30 दिसंबर को पूर्व गृहमंत्री रहे ननकीराम कंवर शामिल हुए। यहां उन्होंने सभा को संबोधित करने के दौरान कहा था कि,
यदि किसी भी आदिवासी के घर शराब पकड़ने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग की टीम आती है तो उनकी जमकर पिटाई करो। कंवर का यह बयान सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ।