Tribal fest 2021 : मनोरंजन के साथ बनाएं आयुष्मान कार्ड...कराएं कोविड टेस्ट, लगवाएं टीका

Tribal fest 2021 : मनोरंजन के साथ बनाएं आयुष्मान कार्ड…कराएं कोविड टेस्ट, लगवाएं टीका

Tribal fest 2021: Make Ayushman card with entertainment... get covid test, get vaccinated

Tribal fest 2021

रायपुर/नवप्रदेश। Tribal fest 2021 : डांस-फेस्टिवल का लुत्फ उठाने के साथ-साथ बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड, उसके साथ कोविड टेस्ट और टीकाकरण भी करा सकते हैं। साइंस कॉलेज मैदान में स्वास्थ्य विभाग का स्टॉल ‘हमर अस्पताल’ थीम पर बनाया गया है, जहां चल रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में ये सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव (Tribal fest 2021) एवं राज्योत्सव के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग का स्टॉल लगाया गया है। यह मेडिकल टीम के माध्यम से राज्योत्सव स्थल पर आगन्तुकों एवं प्रतिभागियों को स्वस्थ्य लाभ दिया जा रहा है और ओ.पी.डी सर्विसेस, आयुष्मान कार्ड, कोविड जांच एवं कोविड टीकाकरण का कार्य भी किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग का स्टॉल ‘हमर अस्पताल’ थीम पर बनाया गया है। यहां पर हमर लैब के द्वारा खून जांच की व्यवस्था की गई है, जिससे क्लीनिकल हेमोटोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, लिपिड प्रोफाइल, ट्यूमर, हारमोंस टेस्ट, यूकोनोलॉजी ईलाईन्स, सेरोलॉजी जांच किया जा रहा है।
यह नेेत्र जांच और कुष्ठ जांच जैसी सुविधाएं है।

सामान्य बीमारी, सर्दी, खासी, बुखार एवं इमरजेंसी के लिए चिकित्सा टीम अपनी सेवाएं दे रही है। स्वास्थ विभाग के योजनाओं की जानकारी एवं प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसमें राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, एनसीडी (नॉन कम्युनिकेबल डिसीसिस) टीवी, शुगर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर से बचाव एवं ईलाज की जानकारी दी जा रही है।

स्टॉल में क्विज प्रतियोगिता (Tribal fest 2021) के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति खेल-खेल में जागरूक करने के लिए प्रश्नोत्तरी किया जा रहा है। प्रश्न-उत्तर के माध्यम से विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। CMHO डॉ मीरा बघेल के मार्गदर्शन में टीम वर्क से सभी टीम उत्साह के साथ अपनी सेवायें दे रहे हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *