Site icon Navpradesh

Tribal Dance Festival : CM के आतिथ्य से अभिभूत कलाकार…राहुल ने दी शुभकामनाएं

Tribal Dance Festival: Artists overwhelmed by CM's hospitality...Rahul gave best wishes

Tribal Dance Festival

रायपुर/नवप्रदेश। Tribal Dance Festival : छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए सांसद राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार और यहां की जनता को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में देश के आदिवासी कलाकारों को एक मंच प्रदान करते हुए अपनी अनूठी सांस्कृतिक परंपराओं को प्रदर्शित करने का अवसर दिए जाने पर छत्तीसगढ़ शासन को बधाई दी है।

CM बघेल के आतिथ्य से अभिभूत हुए कलाकार

आपको बता दें कि राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव (Tribal Dance Festival) में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इसमें करीब 27 राज्यों, 6 केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ ही 7 देशों से आए लगभग एक हजार से अधिक कलाकार शामिल हुए है। कलाकारों के मार्च पास्ट के साथ समारोह की भव्य शुरूआत हुई।

दूसरी ओर इस महोत्सव में कलाकारों में उत्साह चरम पर दिखा। देश-विदेश से पहुंचे कलाकारों ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ में आकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे। इसमें पार्टिसिपेट करने देश के अंतिम छोर केन्द्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप से प्रतिभागी बनकर आए कलाकार मुमताज ने बताया कि उनके साथ 20 कलाकारों की टीम आई है। यहां आकर सीएम बघेल के सत्कार से अभिभूत है।

पुलिस की चाक-चौंबद की भरपूर प्रशंसा

जी हां, विदेशों से आए (Tribal Dance Festival) कलाकारों ने यहां पुलिस प्रशासन की व्यवस्था देखकर बिना प्रशंसा किए नहीं रह सकी। कलाकारों ने उनके ठहरने, खाने की व्यवस्था की तारीफ की। इसी तरह से पुडुचेरी से आए कलाकार मुरगन ने कहा कि हम पहली बार इस राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव में सम्मिलित होकर उत्साहित है। यहां की सभी व्यवस्थाएं उत्कृष्ट है। हमें किसी प्रकार की तकलीफ नहीं हुई। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने प्रतिभागियों से मुलाकात कर कलाकारों का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने लक्षद्वीप, पुडुचेरी के कलाकारों के साथ स्वयं रू-ब-रू होकर उनके साथ फोटो सेल्फी लेते हुए उनकी संस्कृति के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रतिभागी कलाकारों ने उत्साह से उन्हें बताया कि हम यहां आकर रोमांचित हैं और अपने आपको गौरावान्वित महसूस कर रहे हैं। आने वाले समय में ऐसे कार्यक्रम देशभर में होना चाहिए।

Exit mobile version