बुंदेलखंडी, नवप्रदेश। स्कूल में या घर पर बच्चों को आपने छुट्टी के लिए तरह-तरह के बहाने करते सुना होगा। उनके बहानों में एक अलग तरह की मासूमियत भी होती है जिन पर कई लोगों को हंसी आती है तो कुछ लोगों को गुस्सा आता है।
यहां एक ऐसे बच्चे के बारे में हम बताने जा रहे जिसने छुट्टी के लिए कोई बहाना नहीं बनाया बल्कि स्कूल के नियम के हिसाब से अपने टीचर को एक एप्लिकेशन लिखा। बच्चे का लिखा ये एप्लिकेशन लोगों को खूब हंसा रहा है।
अगर आप भी इसे पढ़ेंगे तो अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। इस एप्लिकेशन की तस्वीर आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा ने अपने ट्विटर के जरिए लोगों के साथ साझा की। यह एप्लिकेशन सिर्फ आपको हंसाएगा ही नहीं बल्कि उसकी देसी भाषा आपका दिल भी जीत लेगी।
बुंदेलखंडी भाषा में लिखा यह एप्लिकेशन लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। स्टूडेंट ने देसी स्टाइल में अपनी पूरी समस्या मास्टर साहब के सामने रख दी है। उसने लिखा कि ‘तो मास्साब ऐसो है कि दो दिना से चड़ रओ है जो बुखार उपर से जा नाक बह रई सो अलग।
जई के मारे हम सकूल नई आ पाहे सो तमाए पाऊ पर के निवेदन आए कि दो-चार दिना की छुट्टी दे देते, तो बड़ो अछछो रहतो और अघर हम नई आये तो कौन सो तुमाओ सकूल बंद हो जै’ इस एप्लिकेशन के अंत में बच्चे ने लिखा, ‘ तुमाओ आग्याकारी शिष्य “कलुआ”।’
इस पोस्ट को आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा ने शेयर करते हुए लिखा कि छुट्टी के लिए आवेदन पत्र! और इसके अंत में हंसने का इमोजी बनाया।
इस पोस्ट पर अब तक 10 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और इसे करीब 14 सौ से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है। इस पोस्ट पर एक यूजर ने मजेदार कमेंट किया है कि ‘ओरे मेरे कलुआ तूने तौ कतई हद्द कद्दई, अब झै तरीकन से हमऊ छुटिया मांगइएं।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘काए सर छुट्टी तो देने पड़ी अब।’