Site icon Navpradesh

किन्नरों के आए अच्छे दिन, मिलेगा 3500 रुपए बेरोजगारी भत्ता

transgenders, 3500 per month, unemployment allowance, transgenders, navpradesh

trnasgenders

जयपुर/नवप्रदेश।अब किन्नरों (transgenders) को 3500 रुपए प्रतिमाह (3500 per month) की दर से बेरोजगारी भत्ता (unemployment allowance) मिलने जा रहा है। राजस्थान में मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत किन्नर (transgenders) श्रेणी के पात्र अभ्यर्थियों को अब 3500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में एक आदेश जारी कर दिशा निर्देश जारी किये गए हैं।

निर्देशों के अनुसार ट्रान्सजेंडर (3500 per month) श्रेणी के लिए पात्र अभ्यर्थी को राज्य में स्थित विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से प्रदत स्नातक डिग्री धारक होना चाहिये।

उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा राज्य में स्नातक बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिये जाने हेतु मुख्यमंत्री युवा संबल योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत पात्र पुरुष अभ्यर्थियों को तीन हजार रुपए प्रतिमाह तथा महिला अभ्यर्थियों को 3500 रुपए प्रतिमाह (3500 per month) बेरोजगारी भत्ता (unemployment allowance) दिया जाता है।

Exit mobile version