त्राल (जम्मू-कश्मीर), 15 मई| Tral Encounter Jammu-Kashmir : आतंक की राह पर निकले एक युवक की माँ का दिल तो पसीज गया, लेकिन बेटे का नहीं। त्राल के नादेर इलाके में बुधवार देर रात हुए एनकाउंटर के दौरान आतंकवादी आमिर नजीर वानी की वीडियो कॉल उसकी मां से हुई थी। मां ने बार-बार कहा, “सरेंडर कर दो बेटा…”, मगर आमिर ने कहा – “सेना को आने दो, फिर देखता हूं।” इसके बाद उसने गोलीबारी शुरू कर दी।
वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद त्राल एनकाउंटर को लेकर संवेदनाएं और सवाल दोनों उठ रहे (Tral Encounter Jammu-Kashmir)हैं। सूत्रों की मानें तो सुरक्षाबल चाहते थे कि आतंकी आत्मसमर्पण करें, लेकिन उन्होंने फायरिंग को चुना और नतीजतन तीनों आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया।
मारे गए आतंकियों की पहचान जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े निम्नलिखित तीन स्थानीय युवकों के रूप में हुई है:
आसिफ अहमद शेख – निवासी मोगाहामा, त्राल
आमिर नजीर वानी – निवासी कासिपोरा, त्राल
यावर अहमद भट्ट – निवासी लुराओ जागीर, त्राल
सुरक्षाबलों को पहले से जानकारी थी कि इन आतंकियों की मौजूदगी नादेर क्षेत्र में है। जब सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ तो आतंकियों ने गोलीबारी (Tral Encounter Jammu-Kashmir)की, जिसका जवाब देते हुए सभी को ढेर कर दिया गया।