Site icon Navpradesh

राष्ट्रपति आगमन से पहले यातायात पुलिस ने जारी किया रूट चार्ट

रायपुर । यातायात पुलिस रायपुर दिनांक 31.08.2023 एवं दिनांक 01.09.2023 को माननीय राष्ट्रपति महोदया का रायपुर छत्तीसगढ़ प्रवास कार्यक्रम निर्धारित है। उक्त प्रवास कार्यक्रम के दौरान माननीय व्हीव्हीआईपी महोदया का गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर, शांति सरोवर सड्डू, महंत घासीदास संग्रहालय एवं राजभवन में आवागमन प्रस्तावित है।

व्हीव्हीआईपी के उक्त कार्यक्रमों के दौरान आवागमन हेतु माना-विमानतल से पीटीएस चौक-ग्राम टेमरी-ग्राम फुंडहर- श्रीराम मंदिर टर्निंग- महासमुंद बैरियर -तेलीबांधा चौक- आनंद नगर चौक -भारतमाता चौक -अनुपम नगर चौक-खम्हारडीह थाना के सामने -गायत्री नगर-जगन्नाथ मंदिर एवं जगन्नाथ मंदिर से वापस अनुपम नगर चौक-श्रीराम नगर ओव्हर ब्रिज- व्हीआईपी क्लब तिराहा-व्हीआईपी टर्निंग-साइंस सेंटर तिराहा-शांति सरोवर तक रूट निर्धारित है।

दिनांक 31.08.2023 को माननीय व्हीव्हीआईपी का आवागमन सुबह 11.00 बजे माना विमानतल में पहुॅचेंगी एवं माना विमानतल से निर्धारित रूट पर सड़क मार्ग से जगन्नाथ मंदिर, शांति सरोवर कार्यक्रम स्थल के पश्चात महंत घासीदास संग्रहालय एवं राजभवन आएंगी। व्हीव्हीआईपी कारकेड के गुजरने के दौरान 15 मिनट पूर्व सड़क मार्ग के दोनों तरफ के यातायात को पूर्णतः रोका जावेगा, व्हीव्हीआईपी रूट पर आवागमन शून्य रहेगा।

व्हीव्हीआईपी आवागमन के दौरान निम्नानुसार मार्ग में यातायात रोका जावेगा। असुविधा से बचने हेतु कृपया परिवर्तित/वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करेंः- (अ) प्रतिबंधित मार्ग (इन मार्गों का उपयोग ना करें :- 01. माना विमानतल से व्हीआईपी रोड होकर श्रीराम मंदिर टर्निंग तक (पूर्वान्ह लगभग 11.15 से 11. 25 बजे तक) 02.श्रीराम मंदिर टर्निंग से तेलीबांधा-आनंद नगर -भारतमाता चौक तक (लगभग 11.25 से 11.35 बजे।

Exit mobile version