Site icon Navpradesh

Traffic Challan Case : वर्चुअल कोर्ट से निस्तारण की आवश्यक तैयारी के निर्देश

Traffic Challan Case: Instructions for necessary preparation for disposal from virtual court

Traffic Challan Case

जगदलपुर/नवप्रदेश। Traffic Challan Case : मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश के निर्देशानुसार वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से यातायात चालान मामलों की कार्यवाही के संबंध में विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारियों की बैठक कर अधिकारियों को इस दिशा में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक (Traffic Challan Case) में पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, प्रमुख सचिव विधि विभाग रामकुमार तिवारी, सचिव गृह विभाग धनंजय देवांगन सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी वर्चुअल बैठक में शामिल हुए।

मुख्य सचिव ने कहा कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश के निर्देश हैं कि राज्य के सभी जिलों में ट्रैफिक चालान प्रकरणों (Traffic Challan Case) पर त्वरित कार्यवाही वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से हो इसके लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध शीघ्र कर लिए जाए। मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि ट्रैफिक प्रकरणों की वर्चुअल कोर्ट से जिन प्रदेश में कार्यवाही की जा रही है, वहां के बैंकों से किए गए एग्रीमेंट की जानकारी ली जाए।

Exit mobile version