Site icon Navpradesh

User Charges कम करने के लिए व्यापारी संघ ने मंत्री डॉ. डहरिया को सौंपा ज्ञापन

Traders Association submitted memorandum to Minister Dr. Dahria to reduce User Charges

User Charges

रायपुर/नवप्रदेश। User Charges : व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया से उनके सरकारी आवास कार्यालय में मुलाकात की। इसके बाद नगरीय निकायों के उपभोक्ता शुल्क को कम करने के संबंध में मंत्री डॉ. डहरिया से चर्चा कर इस संबंध में उन्हें ज्ञापन सौंपा। नगरीय प्रशासन मंत्री ने इस संबंध में व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों को सहानुभूतिपूर्ण कार्रवाई का आश्वासन दिया।

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि हमारे आस-पास का परिवेश स्वच्छ रहे इसकी जिम्मेदारी हम सभी की है। हमें अपने शहर को स्वच्छ रखने में हर संभव सहयोग देना चाहिये।

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ में दिल्ली, मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यों से यूजर चार्जेस कम हैं। उन्होंने बताया कि आवासीय एवं व्यवसायिक यूजर चार्जेस (User Charges) की दरें छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों की अपेक्षा कम है। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि हम सभी को शहर की स्वच्छता के लिए योगदान करना चाहिए। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि उनके द्वारा जो यूजर चार्जेस के संबंध में बताया गया है उसके संबंध में जो उनके हित में होगा उस पर विचार किया जाएगा।

डॉ. डहरिया ने बताया कि सफाई, प्रकाश सहित अन्य चार्जेस की दरें केन्द्र सरकार की गाईड लाईन से तय होती है। इसी प्रकार से नगरीय निकायों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का निपटान एन.जी.टी. के निर्देशानुसार करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में पूर्व सरकार द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार ही नगरीय निकायों द्वारा नागरिकों से यूजर चार्जेस (User Charges) लिए जा रहे हैं।

Exit mobile version