इस दूरस्थ स्रोत से पानी लाना ग्रामीणों के लिए बेहद कठिन
दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। ग्राम पंचायत भोगाम के पूरनतराई टोटापारा में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या का समाधान अब हो गया है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से मुलाकात की और अपनी पीड़ा साझा की, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। गौरतलब है कि टोटापारा में ग्रामीणों के लिए पेयजल का एकमात्र सहारा एक प्राकृतिक जल स्रोत था, जो लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित है। इस दूरस्थ स्रोत से पानी लाना ग्रामीणों के लिए बेहद कठिन था। क्षेत्र में पहले एकमात्र हैंडपंप था, लेकिन उसके धँस जाने के बाद पेयजल संकट और गहरा गया था।
ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई
ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या को देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी ने तुरंत अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और नए हैंडपंप की स्वीकृति दी गई। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती तिलेश्वरी नागेश का इस प्रयास में विशेष सहयोग रहा। हैंडपंप की खुदाई पूरी होते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री मुड़ामी ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि शासन की हर योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। जनता की समस्याओं का समाधान हमारी पहली प्राथमिकता है।”
ग्रामीणजन उपस्थित रहे और इस पहल की सराहना
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती तिलेश्वरी नागेश ने कहा, “आपका सहयोग और विश्वास हमारी ताकत है। जब भी कोई समस्या हो, बेझिझक बताइए, मैं हमेशा साथ खड़ी रहूंगी।” जनपद उपाध्यक्ष रमेश गावड़े ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जनपद स्तर से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। इस मौके पर जनपद सदस्य पवन कर्मा सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे और इस पहल की सराहना की। इस कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष रमेश गावड़े, जनपद सदस्य पवन कर्मा, पूर्व सरपंच जोगा पोडियम, सुमित आर्य, देवा, सोमलु, मंगू सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे और इस पहल की सराहना की।