Tooth Decay: दंतक्षय का उपचार- जायफल के तेल का फाहा दांत में रखने से दंतक्षय रूक जाता है और दांत के कीड़े मर जाते हैं। इससे दांत की पीड़ा भी बंद होती है।
- Tooth Decay: प्याज बारीक काटकर तेल मिलाकर एक कटोरी में भरकर आग पर रख दें।
- फिर उस पर छेदवाली मटकी उल्टी रखें। उसमें पोली नली बिठाकर उससे धुंआ लेने से दांतों के कीड़े मर जाते हैं, दंतक्षय रूक जाता है और पीड़ा शांत होती है।
- प्याज के बीज चिलम में भरकर धूम्रपान करने से भी लाभ होता है।
- हींग को पानी में उबालकर उस पानी से कुल्ले करने से दांत के पीले भाग में हींग भरने से दांत के कीड़े मर जाते हैं और दांत पीड़ा भी शांत होती है।
10 ग्राम लौंग और 1. ग्राम सेंधा नमक को पीसकर दांतों पर मलने से दांत (Tooth Decay) का हिलना रूक जाता है।अजवाइन खुरासनी, वायविडंग, आकारा-तीनों को समान मात्रा में लेकर बारीक पीसकर मंजन करने से दांतों का हिलना बंद हो जाता है।
-पीपल की छाल का चूर्ण बनाकर दांतों पर मलें। इसके गर्म एवं ठंडे पानी से बार-बार कुल्ली करें। इससे दांत का हिलना रूक जाता है।
-25 ग्राम गेरू में 250 ग्राम सफेद फिटकरी मिलाकर बारीक पीसकर मंजन बना लें। सुबह-शाम मंजन करने से दांतों का हिलना बंद हो जाता है।
– सेंधा नमक और राई का तेल दांतों पर सुबह एवं रात के भोजन के बाद मलने से दांत का हिलना रूक जाता है।
यह उपाय इंटरनेट के माध्यम से संकलित हैं कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करके ही उपाय करें ।