Tomar Brothers : सूदखोरी के कारोबार से कुख्यात तोमर बंधुओं के खिलाफ प्रशासन ने बड़ा कदम बढ़ा दिया है। कोर्ट ने पुलिस की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए संपत्ति कुर्की की अनुमति दे दी है। आदेश के बाद अब कलेक्टर कार्यालय को चार संपत्तियों की कुर्की की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
दो महीने से फरार चल रहे इन हिस्ट्रीशीटर भाइयों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। गिरफ्तारी में नाकामी के बाद उद्घोषणा की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसकी अंतिम तारीख तय हो चुकी है। यदि आरोपी अदालत(Tomar Brothers) में हाजिर नहीं होते हैं तो प्रशासन उनकी संपत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई करेगा।
आरोपियों पर पांच-पांच हजार का इनाम पहले से घोषित है। खास बात यह है कि सूदखोरी के मामलों में उनकी पत्नियां पहले ही जेल भेजी जा चुकी हैं। लंबे समय से अवैध ब्याजखोरी और आपराधिक गतिविधियों से जुड़े रहने वाले इन बंधुओं पर कई मामले दर्ज हैं।
कोर्ट के ताज़ा आदेश ने प्रशासन को मजबूत आधार दिया है और माना जा रहा है कि संपत्ति कुर्की की कार्रवाई से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी(Tomar Brothers) की राह आसान होगी।