Tomar Brothers Property Seizure : राजधानी रायपुर में सूदखोरी के काले कारोबार (Loan Sharking Case Raipur) से जुड़े कुख्यात तोमर ब्रदर्स पर कानून का शिकंजा कस गया है। एसडीएम एन.के. चौबे की मौजूदगी में प्रशासन ने भाठागांव स्थित उनके आलीशान बंगले को कुर्क कर लिया। लगभग 3,000 वर्गफुट के इस मकान में दोनों भाइयों का 1,500-1,500 वर्गफुट का हिस्सा है, जिस पर अब कोर्ट की अनुमति के बिना कोई बदलाव या सौदा संभव नहीं होगा।
कोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई
सीजेएम कोर्ट से आदेश जारी होने के बाद यह कार्रवाई की गई। अदालत ने साफ कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक इस संपत्ति में कोई हस्तक्षेप(Tomar Brothers Property Seizure) नहीं होगा। इससे पहले रायपुर नगर निगम ने भी रोहित तोमर के अवैध दफ़्तर पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया था।
फरार हैं दोनों भाई
पुलिस ने संपत्ति कुर्क करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी। अदालत ने तोमर ब्रदर्स(Tomar Brothers Property Seizure) को 18 अगस्त तक पेश होने का अंतिम मौका दिया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए। इसके बाद कोर्ट ने कुर्की का आदेश जारी किया। दोनों आरोपित लगभग दो महीने से फरार हैं और उन पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित है।
मारपीट के मामले से शुरू हुई कार्रवाई
प्रॉपर्टी डीलर दशमीत चावला ने रोहित तोमर पर मारपीट का आरोप लगाकर तेलीबांधा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। तभी से रोहित फरार है, जबकि उसका भाई वीरेंद्र तोमर भी पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए लापता हो गया है।