रायपुर/नवप्रदेश। टोल प्लाजा (toll plaza) पर मुसाफिरों के समय का बचत करने तथा उनकी यात्रा (journey) को सुखद (easier) बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने राज्य भर में अपने सभी टोल प्लाजा (toll plaza) को कैशलेस की तरफ कदम बढ़ा रहा है।
एक दिसंबर से प्रदेशभर के सभी टोल प्लाजा नगद टोल टैक्स की वसूली बंद हो जाएगी। टोल प्लाजा पर फास्ट टैग (fastag) युक्त वाहन बिना किसी रूकावट के आसानी से निकल जाएंगे। लेकिन यदि वाहन चालक बिना फास्ट टैग के टोल प्लाजा से गुजरता है तो उससे दोगुना फीस अदा करनी पड़ेगी। इसके लिए एनएचएआई के प्रदेशभर के टोल प्लाजा पर फास्ट टैग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
प्रदेश में कुल 10 टोल प्लाजा
नई व्यवस्था की शुरुआत करने के लिए एनएचआइ द्वारा लोगों को जागरूक करने का काम शुरू कर दिया गया है। एनएचएआइ के अधिकारी ने बताया कि जिन वाहनों में फास्ट टैग (fastag) नही लगा होगा उनको दोगुना राशि अदा करनी पड़ेगी। प्रदेश में एनएचएआइ के अंतर्गत कुल दस टोल प्लाजा आते हैं। जिसमें एनएचएआइ द्वारा लाखोली, ठाकुरटोला, धमधानाका, ढोंक छुईपाली, मुदीपार और भोजपुर टोल प्लाजा में पांच टोल प्लाजा टोल लिया जा रहा है। मुदीपार टोल प्लाजा और भोजपुर में भविष्य में टोल लिया जाना प्रस्तावित है।
यहां हो रहा मशीन लगाने का काम
इसके साथ ही बचे हुए तीन टोल प्लाजा जगतरा, मशोरा और बदईगुड़ा पर कैशलेस के लिए मशीन लगाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए एनएचएआइ ने टेंडर जारी कर दिया है। अधिकारियों का दावा है कि 30 नवंबर तक कंपनी कैशलेस मशीन लगाने का काम पूरा कर लेगी। लागू करने से पहले जिम्मेदार अधिकारियों व्दारा टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों को जागरुक किया जा रहा है।
ऐसे काम करेगा फास्टैग सिस्टम
फास्ट टैग बार-बार रिचार्ज होने वाला प्रीपैड टैग है। इसका उपयोग कर टोल प्लाजा पर ऑटोमैटिक भुगतान हो जाएगा। आपको टोल टैक्स चुकाने के लिए टोल प्लाजा पर रूकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस टैग में रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिटीफिकेशन (आरएफआईडी) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। एक बार एक्टिव होने के बाद इसे गाड़ी की विंड स्क्रीन पर चिपका दें। टोल प्लाजा पर लगे सेंसर खुद ही टैग को रीड कर आपके एकाउंट से टोल टैक्स की राशि डिबेट कर लेगा।
मात्र 100 रुपए का फास्ट टैग
फास्ट टैग एनएचएआई के सभी टोल प्लाजा, प्वाइंट ऑफ सेल, ऑनलाइन शापिंग साइट समेत बैंकों से भी इसे खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको महज 100 रूपये मूल्य चुकाना पड़ेगा। इसके बाद इसमें न्यूनतम दस रुपये से अधिकतम से अधिकतम रिचार्ज करा सकते हैं। रिचार्ज के लिए माई फास्ट टैग एप का भी उपयोग कर सकते हैं। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड करना पड़ेगा। इसके अलावा पेटीएम से भी रिचार्ज किया जा सकता है। इन उपायों से मुसाफिरों की यात्रा (journey) सरल (easier) हो जाएगी।
फास्टटैग चाहिए तो देना होगा यह
फास्ट टैग के लिए वाहन का पंजीकरण प्रमाण पत्र, वाहन स्वामी का पासपोर्ट साइज के फोटो, वाहन स्वामी के केवाईसी दस्तावेज जिसमें आईडी प्रुफ, एड्रेस प्रुफ जमा कराने होंगे।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले सभी टोल प्लाजा को कैशलेस किया जा रहा है। टोल क्रास करने के लिए फास्ट टैग होना अनिवार्य है। यदि फास्ट टैग नही मिला तो वाहन मालिक से दोगुना पैसा वसूल किया जा रहा है।
-बीएल मीणा, आरओ छत्तीसगढ़