Site icon Navpradesh

BIG BREAKING: शौचालय की टंकी में दम घुटने से छह की मौत, टंकी…

toilet, tank, six person die, jharkhand, navpradesh,

toilet tank, six person die in jharkhand

देवघर/ नवप्रदेश। शौचालय (toilet) की टंकी (tank) में दम घुटने से छह लोगों की मौत (six person die) हो गई। मामला झारखंड (jharkhand) में देवघर जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र का है। रविवार को यहां शौचालय (toilet) की टंकी (tank) में दम घुटने से छह लोगों की मौत (six person die) हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि झारखंड (jharkhand) देवीपुर गांव निवासी ब्रजेश चंद्र वर्णवाल (50) के मकान में शौचालय की टंकी का सेंटरिंग खोला जा रहा था, तभी दम घुटने से छह लोग बेहोश हो गये। घटना की सूचना मिलतेे ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से टंकी को तोड़वाया। बेहोश सभी लेागों को देवघर सदर अस्पताल लाया गया , जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान ब्रजेश चंद्र वर्णवाल ,उनके भाई मिथिलेश चंद्र वर्णवाल (44) मिस्त्री गोविंद मांझी (50) और उसके दो पुत्र बंगलु मांझी (30) तथा लालू मांझी (25) एवं मजूदर लीलू मुर्मू (27) के रूप में की गई है। शवों को पोस्मॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।


Exit mobile version