रायपुर, नवप्रदेश। होली की लंबी छुट्टी के बाद आज एक बार फिर छत्तीसगढ़ विधानसभा शुरू होगी। प्रश्नकाल में पंचायत एवंषि मंत्री रविंद्र चौबे के साथ महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया भी सवालों का सामना करेंगी।
आज प्रश्नकाल में दैनिक वेतनभोगी और अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण का मुद्दा विधानसभा में गूंजेगा। वही गोधन न्याय योजना में गोबर खरीदी, यूरिया की कालाबाजारी और पेंशन योजना से संबंधित कई सारे सवाल प्रश्नकाल में लगे (Today in Assembly) हैं।
आज से विधानसभा में बजट का सामान्य चर्चा शुरू होगी। वही सदन में आज 3 विधेयक भी पेश किए जाएंगे। आज ध्यानाकर्षण में भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा, पुन्नूलाल मोहले कंडरा और बसोड़ परिवार के लोगों को बांस उपलब्ध नहीं करा पाने का मुद्दा वन मंत्री के सामने उठाएंगे।
वहीं, कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, शैलेश पांडे, तेलीबांधा एक्सप्रेस वे के निर्माण में गाइडलाइन के उल्लंघन का मुद्दा ध्यानाकर्षण (Today in Assembly) में उठाएंगे।