नई दिल्ली/नवप्रदेश। टिक टॉक (tik tok) पर 40 हजार फॉलोअर (40 thousand followers) बनाने वाले टिक टॉक (tik tok) स्टार (star) को गिरफ्तार (arrested) कर लिया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस (up police) ने यह कार्रवाई की है। मामला ग्रेटर नाएडा सिटी के गौतम बद्ध नगर में हुई डकैती (robbery) का है।
ग्रेटर नोएडा के अल्फा 2 इलाके से पुलिस ने टिक टॉक (tik tok) स्टार (star) व उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों के पास से एक बाइक, 3250 रुपए नगद व पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। टिक टॉक स्टार ही इस गैंग का प्रमुख है। उसका नाम शाहरुख है। पुलिस अधीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि वह टिक टॉक पर अपने डांस के लिए फेमस है और उसके टिक टॉक पर 40 हजार से ज्यादा फॉलोअर (follower) है।